National : पीएम मोदी ने किया ग्रामीण भारत महोत्सव का उद्घाटन, कहा, हर गांव में पहुंचाई वैक्सीन, दिया साफ पानी, जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पीएम मोदी ने किया ग्रामीण भारत महोत्सव का उद्घाटन, कहा, हर गांव में पहुंचाई वैक्सीन, दिया साफ पानी, जानें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
PM Modi inaugurates Rural India Festival

पीएम मोदी ने ग्रामीण भारत महोत्सव का उद्घाटन किया है। इस मौके पर उन्होनें कहा कि वह 2014 से गांव के लोगों की सेवा में लगे हैं। इस महोत्सव का विषय विकसित भारत 2047 के लिए एक समावेशी ग्रामीण भारत का निर्माण करना है और इसका उद्देश्य ग्रामीण भारत की उद्यमशीलता की भावना और सांस्कृतिक विरासत की सराहना करना है। पीएम मोदी ने नई दिल्ली में भारत मंडपम में इस महोत्सव का उद्घाटन किया।

पीएम मोदी ने सभी को नए साल 2025 की शुभकामना दी। उन्होनें कहा कि 2025 की शुरुआत में ग्रामीण भारत महोत्सव का ये भव्य आयोजन भारत की विकासयात्रा का परिचय दे रहा है और एक पहचान बना रहा है। मैं इस आयोजन के लिए नाबार्ड को और अन्य सहयोगियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

हर गांव में साफ पानी पहुंच रहा

इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा कि लाखों गांवों के हर घर तक पाने का साफ पानी पहुंच रहा है। ईज डेढ़ लाख से ज्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर मिल रहे हैं। हमने डिजिटल टेक्नालॉजी की मदद से देश के बेस्ट डॉक्टर और हॉस्पिटल को भी गांवों से जोड़ा है। टेलीमेडिसन का लाभ लिया है। ग्रामीण इलाकों में करोड़ों लोग ई संजीवनी के माध्यम से टेलीमेडिसन का लाभ उठा चुके हैं।

हर गांव में आखिरी व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचाई

कोविड के समय दुनिया को लग रहा था कि भारत के गांव इस महामारी से कैसे निपटेंगे? लेकिन हमने हर गांव में आखिरी व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचाई। पीएम मोदी ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए ये आवश्यक है कि गांव में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए आर्थिक नीतियां बनें। हमें गर्व है कि हमारी सरकार ने गांव के हर वर्ग के लिए नीतियां बनाई हैं और निर्णय लिए हैं। 2 दिन पहले ही कैबिनेट ने पीएम फसल बीमा योजना को एक वर्ष अधिक तक जारी रखने की अनुमति दे दी है।

Share This Article