देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी(PM Modi) आज महाकुंभ का दौरा कर रहे हैं। वो प्रयागराज पहुंच चुके (PM Modi in Mahakumbh) हैं। इस दौरान पीएम मोदी का यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। महाकुंभ पहुंचकर उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। जिसके बाद वो मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे। बता दें कि पौष पूर्णिमा यानी 13 जनवरी को महाकुंभ के भव्य मेले की शुरूआत हो गई थी। इसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा।
महाकुंभ पहुंचे पीएम मोदी ने संगम में लगाई डुबकी (PM Modi in Mahakumbh)
पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान उन्होंने भगवा कपड़े पहने हुए थे। साथ ही नीला गमछा भी डाला हुआ था। गंगा में स्नान करने के बाद उन्होंने अर्घ्य दिया। जिसमें वो मंत्रोच्चार करने नजर आए। डुबकी के बाद पीएम मोदी ने गंगा मैया को नमस्कार भी किया। डुबकी के बाद उन्होंने गंगा मैया की पूजा-अर्चना की। पीएम ने कपड़ा, दूध और जल गंगा मैया को अर्पण किया। इस दौरान
महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा ट्विट कर कहा गया कि महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है। ये दुनियाभर से श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। पीएम मोदी ने भारत की समृद्ध आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और बढ़ावा देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है। इसी दिशा में, उन्होंने तीर्थ स्थलों के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के विकास के लिए लगातार महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। जिससे श्रद्धालुओं को अधिक सुविधाएं मिल सकें और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिले।
महाकुंभ के दौरान पीएम मोदी का दूसरा दौरा
बता दें कि इससे पहले बीते साल 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज का दौरा किया थी। अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने आम जनता की सुविधाओं-सेवाओं में सुधार के लिए 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। इस परियोजनाओं में कम से कम 5500 करोड़ का खर्च आया।