National : पीएम मोदी ने दी गीता जयंती पर शुभकामनाएं, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पीएम मोदी ने दी गीता जयंती पर शुभकामनाएं, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

Renu Upreti
1 Min Read
PM Modi extended best wishes on Geeta Jayanti

पीएम मोदी ने बुधवार को देशवासियों को गीता जयंती पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होनें गीता की खासियत बताते हुए भगवान कृष्ण को प्रणाम किया। इसी के साथ पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि प्रणब बाबू एक ऐसी अनूठी हस्ती थे जो एक उत्कृष्ट राजनेता होने के साथ ही अद्भुत प्रशासक और ज्ञान का भंडार भी थे।

भारत के विकास में मुखर्जी का योगदान उल्लेखनीय

कांग्रेस के वरिष्ठ एवं अनुभवी नेता प्रणब मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति बनने से पहले कई सरकारों में केंद्रीय मंत्री के रुप में कार्य कर चुके हैं। 31 अगस्त, 2020 को 84 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, भारत के विकास में उनका योगदान उल्लेखनीय है। उनके पास विभिन्न क्षेत्रों में आम सहमति बनाने की अद्भुत क्षमता थी और यह शासन में उनके व्यापक अनुभव और भारत की संस्कृति एवं लोकाचार के बारे में गहरी समझ के कारण संभव हुआ। मोदी ने कहा, हम अपने देश के लिए उनके दृष्टिकोण को साकार करने के लिए काम करते रहेंगे।

Share This Article