Highlight : PM मोदी का ऐलान, कोरोना टीकाकरण के लिए तैयार रहें राज्य - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

PM मोदी का ऐलान, कोरोना टीकाकरण के लिए तैयार रहें राज्य

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

 

नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर जारी है। पूरा देश कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहा है। हाल ही में पीएम मोदी कोरोना वैक्सीन बनाने वाली लैबों के दौरे पर गया था। उसके बाद उन्होंने आज सर्वदलीय बैठक को संबोधित किया। बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों ने भाग लिया। सके अलावा विपक्षी पार्टी के प्रमुख नेताओं ने इसमें हिस्सा लिया।

बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने कोविड वैक्सीन को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि कुछ ही हफ्तों में वैक्सीन आने की संभावना है। उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए की वैक्सीन पहले बुजुर्गों और कोरोना वॉरियर्स को दी जा सकती है।प्रधानमंत्री ने कहा कि आठ ऐसी वैक्सीन हैं, जो ट्रायल के चरण में हैं।

उन्होंने कहा कि कंपनियों की हरी झंडी मिलने के बाद टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा। वैक्सीन की कीमत पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इसकी कीमत पर राज्यों के साथ चर्चा जारी है। जनस्वास्थ्य को ध्यान में रखकर ही दाम तय किए जाएंगे। वहीं, एक विशेष सॉफ्टवेयर पर काम चल रहा है जो टीके के स्टॉक और वास्तविक समय की जानकारी देगा।

Share This Article