Big News : पीएम मोदी को बच्चियों ने बांधी ये खास राखी, बनी है ये विशेष फोटो - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पीएम मोदी को बच्चियों ने बांधी ये खास राखी, बनी है ये विशेष फोटो

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
modi celebrating rakhi पीएम मोदी, राखी

देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी की कलाई पर छात्राओं ने राखी बांधी है। छात्राओं ने पीएम मोदी के हाथ में जो राखी बांधी है वो बेहद खास। दरअसल इस राखी में पीएम मोदी की दिवंगत मां की फोटो लगी है। इस खास राखी में लगी फोटो में पीएम मोदी अपनी मां के पैरों को धोते हुए नजर आ रहे हैं।

मांग के साथ फोटो, लिखा ये संदेश

बता दें कि स्कूली छात्राओं ने पीएम मोदी के हाथ में आज जो राखी बांधी हैं। उसमें ‘एक पेड़ मां के नाम’ का संदेश लिखा हुआ है। इस राखी के बीच में उनकी दिवंगत मां की फोटो है। इसमें पीएम मोदी कुर्सी में बैठी अपनी मां के पैर धुलते हुए नजर आ रहे हैं।

https://twitter.com/DDNewsHindi/status/1825417900645052860

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

रक्षाबंधन त्योहार पर पीएम मोदी ने देश के लोगों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखते हुए कहा, ‘समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए।’

TAGGED:
Share This Article