National : महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने मांगी माफी, जानें क्यों? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने मांगी माफी, जानें क्यों?

Renu Upreti
2 Min Read
PM Modi apologized in Maharashtra, know why?

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में बीते दिनों छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिर गई थी। इस घटना को लेकर महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक घमासान मचा हुआ था। इस घटना के बाद शुक्रवार को महाराष्ट्र पहुंचकर पीएम नरेंद्र मोदी ने एकसभा में इस घटना को लेकर माफी मांगी है। पीएम मोदी ने इस घटना को लेकर माफी मांगते हुए कहा है कि हमारे लिए शिवाजी आराध्य है। आइये जानते हैं पीएम मोदी ने और क्या कुछ कहा।

पीएम मोदी ने मांगी माफी

महाराष्ट्र के पालघर में शुक्रवार को पीएम मोदी ने कहा कि जब मुझे पीएम का उम्मीदवार घोषित किया था तब सबसे पहले मैं रायगढ़ गया था। छत्रपति शिवाजी महाराज के यहां। पिछले दिनों सिंधुदुर्ग में जो हुआ शिवाजी ये सिर्फ नाम नहीं है, वो सिर्फ राजा नहीं है, हमारे लिए शिवाजी आराध्य है। शिवाजी के चरणों में नमन करके माफी मांगता हूं।

देश का सबसे बड़ा कंटेनर पोर्ट

वहीं पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र के पालघर में वाधवन बंदरगाह की आधारशिला रखी। इस परियोजना की कुल लागत लगभग 76,000 करोड़ रुपये है। पीएम मोदी ने करीब 1,560 करोड़ रुपये की 218 मत्सय पालन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि महाराष्ट्र के लिए बड़े फैसले लिए गए हैं। वाढवण पोर्ट की आज नींव रखी गई है। ये देश का सबसे बड़ा कंटेनर पोर्ट होगा।

Share This Article