Highlight : पीएम ने 10 सालों में देश को आगे बढ़ाने का किया है काम- त्रिवेंद्र सिंह रावत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पीएम ने 10 सालों में देश को आगे बढ़ाने का किया है काम- त्रिवेंद्र सिंह रावत

Yogita Bisht
2 Min Read
dehradun

हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सांसद, विधायक सहित प्रवक्ता भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 10 वर्षों में देश को हर मोर्चे पर आगे बढ़ने का काम किया है। आज देश की आर्थिकी की आज 5वें पायदान पर पहुंची है।

400 सीट एनडीए गठबंधन जीत कर आए ये है कोशिश

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 2047 तक आर्थिक दृष्टि से, विज्ञान के क्षेत्र में तकनीकी के क्षेत्र में देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि 370 सीट बीजेपी लाए और 400 एनडीए गठबंधन जीत कर आए ये प्रयास है। हर घर जल, हर घर नल और बिजली योजना का आगे बढ़ाने का ये चुनाव है। ये चुनाव सार्वजनिक, निजी, मुद्रा लोन, स्टार्टअप, लखपति दीदी बनाने आदि योजना का चुनाव है।

आयुष्मान योजना को आगे बढ़ाने का है ये चुनाव

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ये चुनाव आयुष्मान योजना को आगे बढ़ाने है। आज भारत मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में दूसरे पायदान पर है। वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 75 करने, हर लोकसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज बनाने और चारो धामी को हाईवे से जोड़ने का ये चुनाव है। 10 वर्षो में एमएसपी दोगुना करने के साथ-साथ इसको आगे बढ़ाने का ये चुनाव है।

CAA में अपने भारतीय लोगों को स्वीकार करने का है ये चुनाव

सीएए में अपने भारतीय लोगों को स्वीकार करने का ये चुनाव है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले आतंकवाद सबसे बड़ी समस्या थी। लेकिन आज आतंकवाद अंतिम सांसें गिन रहा है। आज पीएम मोदी ने कश्मीर में जाकर जनसभा को संबोधित करते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने धारा 370 हटाने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।