उत्तराखंड की जनता जल्द ही प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना (PM E-bus service scheme) का लाभ उठा पाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में परिवहन विभाग की समीक्षा की। बैठक में सीएम ने अधिकारियों को जल्द से जल्द योजना को शुरु करने के निर्देश दिए।
उत्तराखंड में जल्द शुरू होगी पीएम ई-बस सेवा
बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने का काम भी समय पर पूरा करने को कहा है। सीएम ने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों पर ग्रीन सेस (Green Cess) लगाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए और निर्माणाधीन बस डिपो का काम समय पर पूरा किया जाए।
आय बढाने पर किया जाए फोकस : CM
मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बस अड्डों, पार्किंग स्थलों, राजकीय भवनों और गेस्ट हाउस, पेट्रोल पंपो के पास चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना की जाए, ताकि वाहन चालकों को सहजता से चार्जिंग की सुविधा मिल सके। सीएम धामी ने कहा कि परिवहन निगम की आय बढाने पर विशेष ध्यान दिया जाए।
देहरादून और हरिद्वार में चलेंगे 150 इलेक्ट्रिक वाहन
बैठक में परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने जानकारी दी कि देहरादून और हरिद्वार में प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत 150 इलेक्ट्रिक वाहन संचालित किए जाएंगे। योजना का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सुगम, सुलभ और पर्यावरण अनुकूल यातायात सुविधा प्रदान करना है।
ये भी पढ़ें : ई-बसों के संचालन से दून की फिजाओं में 700 टन कार्बन घुलने से रोका, पढ़े पूरी रिपोर्ट
28 जगहों पर की ई-वी चार्जिंग स्टेशन की स्थापना
योजना से लगभग 750 रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। जोशी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने और वायु प्रदूषण में कमी लाने के उद्देश्य से ई-वी चार्जिंग अवसंरचना के विकास पर विशेष बल दिया जा रहा है। योजना के प्रथम चरण के अंतर्गत में 28 स्थलों पर ई-वी चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना की गई है।