आगरा शहर के सीबीएसई स्कूल ने एक नई पहल की ओर कदम बढ़ाया है। जिसके तहत अब सीबीएसई स्कूल में प्लास्टिक टिफिन ले जाने पर रोक लगेगी। स्कूल की तीन एसोसिएशनों ने यह निर्णय लिया है कि सत्र 2023-24 में छात्रों के साथ ही शिक्षकों द्वारा प्लास्टिक के टिफिन और बोतल लाने पर रोक लगाई जाएगी। तीनों एसोसिएशन सदस्य स्कूलों को सर्कुलर जारी करेंगी।
आगरा में हैं 153 स्कूल
आगरा में सीबीएसई के 153 स्कूल हैं। इन सभी स्कूलों पर तीन एसोसिएशन हैं, एसोसिएशन आफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स आफ आगरा(अप्सा), नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिशन (नप्सा), और वायज आफ स्कूल एसोसिएशन( वोसा)। अप्सा से 51 स्कूल, नप्सा से 72 और वोसा से 68 स्कूल जुड़े हैं। इनमें से कई स्कूल हैं, जो एक से अधिक एसोसिएशन से जुड़े हैं। तीनों एसोसिएशनों ने यह निर्णय लिया है कि सदस्य स्कूलों में प्लास्टिक टिफिन लाने पर रोक लगाई जाएगी।
15 को बैठक कर जारी होगा पत्र
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार अप्सा के अध्यक्ष डा. सुशील गुप्ता ने बताया कि हम 15 जुलाई को बैठक करने वाले हैं, जिसमें यह निर्देश पत्र जारी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि कि प्लास्टिक के टिफिन में खाना हानिकारक है। छात्रों के साथ ही शिक्षकों को भी निर्देशित किया जा रहा है कि वे प्लास्टिक के टिफिन में खाना न लाएं।
टिफिन में मिल जाते हैं हानिकारक तत्व
एक चिकित्सक के अनुसार स्कूल सुबह 7:20 के होते हैं लेकिन बच्चे घर से 6:30 बजे तक निकल जाते हैं। मां बच्चों का टिफिन सुबह छह बजे तक तैयार कर देती हैं। स्कूलों में इंटरवल 10:30 बजे होता है। करीब तीन से चार घंटे तक खाना बंद रहता है। गर्म खाना प्लास्टिक के टिफिन में बंद रखने से उसमें हानिकारक तत्व मिल जाते हैं। जिस वजह से पेट दर्द, सिर दर्द, उल्टी आदि की समस्या हो सकती है।