International News : South Korea में प्लेन क्रैश, 176 लोगों की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

South Korea में प्लेन क्रैश, 176 लोगों की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा

Renu Upreti
2 Min Read
Plane crash in South Korea, 176 people died, figure may increase

South korea में एक बड़ा प्लेन क्रैश हो गया। 181 लोगों को ले जा रहा ये विमान बोइंग 737-800 मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 176 लोगों की इस हादसे में जान चली गई है। मौत का यह आकंड़ा और बढ़ सकता है। दो लोगों की इस हादसे में जान बच गई है जिन्हें रेस्कूय किया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय विमान में 6 क्रू और 175 यात्री सवार थे।

विमान रनवे से फिसलकर बाउंड्री वॉल से टकराया

दरअसल, मुआन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से फिसलकर बाउंड्री वॉल से टकरा गया। बाउंड्री वॉल से टकराने के बाद विमान में आग लग गई। इसके बाद एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गई। विमान में आग लगने के बाद आसमान धुएं के गुबार से भर गया। जेजू एयर की उड़ान संख्या 2216 विमान बैंकॉक से वापस दक्षिण कोरिया आ रहा था।

लैंडिंग गियर में आई समस्या

बताया जा रहा है कि लैंडिंग गियर में समस्या आने के बाद एयरपोर्ट पर हादसा हुआ है। दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग मू ने इस विमान हादसे पर दुख जताया है। साथ ही उन्होनें मुआन एयरपोर्ट पर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन और बचाव के सभी प्रयासों के आदेश दिए।

Share This Article