प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। बारिश के कारण सीमांत जिले पिथौरागढ़ में एक बार फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। निंगालपानी में पाहीड़ दरकने से मलबा आने के कारण पिथौरागढ़-धारचूला मोटर मार्ग बंद हो गया। मार्ग के बंद होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मुनस्यारी में भारी बारिश से मकान धवस्त
मंगलवार देर रात हुई बारिश के कारण धारचूला और मुनस्यारी में एक बार फिर से व्यवस्थाएं खराब हो गई हैं। मुनस्यारी के साईपोलू में भारी बारिश होने के कारण एक मकान ध्वस्त हो गया है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। इसके साथ ही बरसात के कारण नदी-नाले भी उफान पर हैं। जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पहाड़ी दरकने से पिथौरागढ़-धारचूला मोटर मार्ग बंद
भारी बारिश के चलते धारचूला से करीब छह किलोमीटर पीछे निंगालपानी के पास भूस्खलन होने कारण पहाड़ी दरक गई। मलबा आने के कारण पिथौरागढ़-धारचूला मोटर मार्ग बंद हो गया है। मार्ग अवरूद्ध होने के कारण धारचूला से जौलजीबी, गोरीछाल, डीडीहाट, पिथौरागढ़ आने-जाने वाले लोग रास्ते में ही फंस गए।

ठुलीगाड़ में बना 40 मीटर लंबा पैदल पुल झुका
बुधवार सुबह तक भी पुल को खोला नहीं जा सका जिस कारण सैकड़ों वाहन फंसे रहे। जिसके बाद लोग पैदल चलकर दूसरी ओर गए और वहां से दूसरे वाहन पकड़े। इसके साथ ही बुंगबुंग सिमखोला के ठुलीगाड़ में एक पुल झुक गया। पुल कभी भी गिर सकता है।