
पिथौरागढ़: उप चुनाव के लिए 145 मतदान केंद्रों में 580 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। 20 मतदान केंद्र संवेदनशील और अति संवेदनशील हैं। इनमें माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं। जीजीआईसी बूथ में उत्तराखंड के पूर्व वित्त मंत्री स्व. प्रकाश पंत के माता-पिता ने मतदान किया। उनके चेहरे पर बेटे के ना होने गम तो साफ दिखाई पड़ रहा था। साथ ही बहू की जीत की चमक भी थी।