Haridwar : पिरान कलियर पुलिस को बड़ी कामयाबी, 6 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पिरान कलियर पुलिस को बड़ी कामयाबी, 6 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तारी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
khabar uk

khabar ukरुड़की की पिरान कलियर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने आधा दर्जन लुटेरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस को 3500 की नकदी के साथ साथ दो लूटी गई बाइक भी बरामद हुई है.पकड़े गए लुटेरे आसपास के इलाके में सुनसान स्थान पर मौका पाकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे. इन बदमाशों से क्षेत्र में दहशत का माहौल था। पुलिस के लिए ये बदमाश चुनौती साबित हो रहे थे।

पुलिस लगातार इन बदमाशों की धरपकड़ में जुटी थी. सभी बदमाश सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं. लुटेरे इससे पहले भी यूपी और उत्तराखंड के हरिद्वार ज़िले में लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं। फिलहाल पुलिस इन लुटेरों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है. पकड़े गए बदमाशों से पुलिस को आशंका है. लूट और चोरी की और भी घटनाओं का खुलासा हो सकता है।

Share This Article