Chamoli : उत्तराखंड: पिंकी की 12 मई को होनी थी शादी, हादसे में हो गई मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: पिंकी की 12 मई को होनी थी शादी, हादसे में हो गई मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
died in an accident

died in an accident

देवाल: एक दिन पहले हुए हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई थी। उन पांच लोगों में दुल्हन भी शामिल थी। पिंकी की शादी 12 मई को होनी थी। खरीदारी करने परिवार मेरठ गया था। परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन परिवार की खुशियों की काल की नजर लग गई। हादसे में पिंक समेत परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई।

चमोली जनपद के देवाल विकासखंड के वाक गांव में एक ही परिवार के पांच व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। वाक गांव सहित समीपवर्ती क्षेत्र में इस घटना से मातम पसरा है। दुर्घटना का शिकार हुई पिंकी के पिता त्रिलोक सिंह राणा व माता हरकी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटी सहित अपने भाई के परिवार को खोने के बाद पिंकी की मां गहरे सदमे में है।

दो मई को पिंकी मेरठ अपने मामा के घर भाई संजू सिंह के साथ शादी की खरीददारी के लिए गई थी। भाई अपनी बहन को मेरठ छोड़कर वापस घर आकर शादी की तैयारियों में जुट गया था। 12 मई को पिंकी की शादी खुशहाल सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी कोटग्वाड़ किमनी, थराली से होनी थी। शादी के लिए सभी रिश्तेदारों और जानने वालों को न्योजा भेज दिया था। कई रिश्तेदार गांव पहुंचने शुरू हो गए थे, लेकिन शादी से पहले हादसे ने सारी खुशियां मातम में बदल दी।

पिंकी के मामा प्रताप सिंह पत्नी भागीरथी देवी, पुत्र विजय व पुत्री मंजू को अपने वाहन से शादी में शामिल होने के लिए शनिवार मेरठ से निजी वाहन से वाक गांव के लिए रवाना हुए थे। देवप्रयाग मार्ग पर तोता घाटी के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से इनमें सभी की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। ग्रामीण इस हादसे से बहुत दुखी हैं। मामा प्रताप सिंह का तो इस दुर्घटना में पूरा परिवार ही बिखर गया।

Share This Article