केदारनाथ धाम जा रहे श्रद्धालुओं को भारी बारिश के चलते Gaurikund में रोका

केदारनाथ धाम जा रहे श्रद्धालुओं को Gaurikund में रोका, भारी बारिश के चलते लिया फैसला

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
kedarnath snowfall

प्रदेश में भारी बारिश के चलते kedarnath yatra 2023 को कुछ देर के लिए रोक दिया गया है। जानकारी के अनुसार जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि Gaurikund से लेकर केदारनाथ तक तेज बारिश हो रही है

भारी बारिश के चलते यात्रियों को रोका

रविवार सुबह 10.30 बजे से sonprayag और Gaurikund से यात्रियों को आगे नहीं भेजा जा रहा है। इससे पहले सुबह आठ बजे तक कुल 5828 यात्री सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए रवाना हुए थे।

26 तक भारी बारिश के लिए orange alert जारी

बता दें मौसम विभाग के मुताबिक रविवार और सोमवार को भारी बारिश का orange alert जारी किया गया है। इसके अलावा 27 से प्रदेश में बारिश हल्की होने की संभावना है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।