Nainital : पिकअप वाहन ने मारी बाइक को टक्कर, बाइक सवार बुजुर्ग की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पिकअप वाहन ने मारी बाइक को टक्कर, बाइक सवार बुजुर्ग की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
accident
accident
सितारगंज : नेशनल हाइवे 125 पर चीकाघाट पुल के पास मोटरसाइकिल औऱ पिकअप भिड़ंत हो गई। पिकअप की चपेट में आकर मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बता दे कि सलबता निवासी 65 वर्षीय हरबंस सिंह अपनी मोटरसाइकिल से नानकमत्ता की ओर जा रहे थे। तभी अचानक हरवंश सिंह को पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे हरबंस पूरी गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं ये देख आसपास मौजूद लोगों ने हरवंश को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने हरवंश सिंह को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा औऱ परिजनों को सूचना दे दी गई है।
Share This Article