Haridwar : तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार कांवड़ियों को रौंदा, दो शिवभक्तों की मौत, एक घायल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार कांवड़ियों को रौंदा, दो शिवभक्तों की मौत, एक घायल

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
हादसा accident

हरिद्वार में बीती रात तेज रफ्तार पिकअप वाहन का कहर देखने को मिला। रुड़की के झबरेडा में देर रात एक पिकअप वाहन ने बाइक में सवार कांवड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो शिवभक्तों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर है।

तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार कांवड़ियों को रौंदा

हादसा बीती देर रात झबरेड़ा थाना क्षेत्र का है। तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार शिवभक्तों को जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है बाइक के तीन कांवड़िये सवार थे। हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे के बाद पिकअप चालक अरेस्ट

बताया जा रहा है तीनों युवक पंजाब से हरिद्वार कांवड़ लेने के लिए आए थे। वापस लौटते समय पिकअप वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। घायल कांवड़िए की हालत नाजुक देख हायर सेंटर रेफर किया गया है।

चालक को पुलिस ने दबोचा

हादसे की वजह पिकअप वाहन का तेज रफ्तार में होना बताया जा रहा है। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके पर एकत्रित हुई भीड़ का फायदा उठाकर भागने की फिराक में था। लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चालक को दबोच लिया है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।