विकासनगर: विकासनगर से कोटी-कनासर जा रहा पिकअप लोडर लोखंडी के पास सड़क पर पलट गया। हादसे में जगथान-चकराता के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर घायल एक अन्य युवक ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। दुर्घटना में वाहन सवार आठ घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि लोडर में करीब 20 लोग सवार था।
जानकारी के अनुसार पिकअप विकासनगर से कोटी-कनासर जा रही थी। इस दौरान चकराता से कुछ दूर लोखंडी के पास पिकअप मोड़ पर ही अचानक पटल गई। जिससे उसमें सवार कई लोग गाड़ी से छिटककर गहरी खाई में गिर गए। वाहन सवार देव जोशी जगथान-चकराता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर घायल जयपाल ने राजकीय अस्पताल चकराता ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
गनीतम रही कि वाहन खाई में नहीं गिरा, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। लोग किसी तरह खुद ही खाई से बाहर निकले। आसपास के लोगों ने भी घायलों को निकालने में मदद की और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।