Business : 7 दिन में Pi Network का 100% से ज्यादा रिटर्न, Pi Coin Price में जबरदस्त उछाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

7 दिन में Pi Network का 100% से ज्यादा रिटर्न, Pi Coin Price में जबरदस्त उछाल

Uma Kothari
4 Min Read
pi-network-pi-coin-price-india-return-double (1)

Pi Network का Pi Coin पाई क्वाइन क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। बीते कुछ महीनों तक शांत पड़े इस कॉइन की कीमत पर अचानक से ऐसी छलांग लगाई है कि निवेशक हैरान भी हैं। पिछले एक हफ्ते में पाई नेटवर्क ने 100% से ज्यादा रिटर्न दिया है। इसकी कीमत फिर से 1 डॉलर (pi coin value) के पार पहुंच गई है।

pi coin price PI Network price in india

Pi Network के Pi Coin में जबरदस्त उछाल

सोमवार सुबह करीब 9 बजे पाई नेटवर्क की कीमत 1.26 डॉलर दर्ज की गई। जबकि एक दिन पहले ये सिर्फ 0.84 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी। यानी सिर्फ 24 घंटे में करीब 50% का उछाल। कुछ ही समय पहले तक इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही थी, जिससे लोग इसके भविष्य को लेकर शंकित हो गए थे। लेकिन अब जिस रफ्तार से ये ऊपर जा रही है, वो निवेशकों का खोया भरोसा वापस ला रही है।

ये भी पढ़े:- Pi Coin Price: जबरदस्त उड़ान के बाद एक बार फिर धड़ाम हुई Pi Network की कीमत, जानें कितना गिरा प्राइज

Pi-Coin FUTURE PRICE PI COIN PRICE TODAY PI COIN PRICE PREDICTION

ये भी पढ़े:- Pi Coin Future Price: आपके पास इतने है Pi कॉइन तो बदलेगी किस्मत! 2025 में बन सकते हैं करोड़पति

7 दिन में 100% से ज्यादा रिटर्न Pi Coin Price

पाई नेटवर्क ने सिर्फ एक दिन नहीं। बल्कि पूरे हफ्ते में ग़ज़ब का प्रदर्शन किया है। सात दिन पहले इसकी कीमत 0.58 डॉलर थी। जो अब बढ़कर 1.26 डॉलर(Pi Coin Price ) तक जा पहुंची है। इसका मतलब है कि 117% का रिटर्न। यानी अगर किसी ने हफ्तेभर पहले इसमें 10,000 रुपये लगाए होते। तो अब वो 21,700 रुपए बन चुके होते।

ये भी पढ़े:- Crypto Mining: Pi Coin की तरह इन कॉइन्स को घर बैठे कमाए, सिर्फ फोन से होगी माइनिंग, मिलेंगे Bitcoin भी

8 मई से शुरू हुआ था ब्रेकआउट

क्रिप्टो मार्केट के जानकारों के मुताबिक, 8 मई से पाई नेटवर्क में ये उछाल शुरू हुई थी। इसके बाद से इसकी कीमतों में लगातार हलचल बनी हुई है। हालांकि, पिछले 24 घंटे में कुछ उतार-चढ़ाव जरूर नजर आया है, लेकिन कुल मिलाकर ग्राफ ऊपर की ओर ही है।

ये भी पढ़े:- Pi Coin Future: साल 2030 तक इतने डॉलर होगी पाइ क्वाइन की कीमत!, संभाल कर रखेंगे तो हो जाएंगे अमीर

एक महीने का ट्रैक रिकॉर्ड भी दमदार

अगर एक महीने की बात करें तो पाई नेटवर्क ने 90% से ज्यादा रिटर्न दिया है। हां इस दौरान कुछ ऐसे भी मौके आए जब ये लाल निशान में दिखाई दिया। लेकिन ताज़ा तेजी ने उस गिरावट की भरपाई कर दी है।

बिटकॉइन से लेकर डॉगकॉइन तक भी जोश में

पाई नेटवर्क ही नहीं बल्कि पूरी क्रिप्टो मार्केट में रौनक लौटती नजर आ रही है। पिछले एक हफ्ते में:-

  • बिटकॉइन में 10% से ज्यादा
  • इथेरियम में 40%,
  • सोलाना में 20% से ज्यादा
  • डॉगकॉइन में करीब 40% की तेजी आई है।

यानि कुल मिलाकर क्रिप्टो मार्केट इन दिनों रफ्तार पकड़ चुका है। पाई नेटवर्क इसमें सबसे ज्यादा चमकने वाला नाम बन गया है।

Share This Article