अब Kedarnath Dham में मोबाइल से नहीं ले पाएंगे फोटो फोटोग्राफी पर प्रतिबंद

अब Kedarnath Dham में मोबाइल से नहीं ले पाएंगे फोटो, फोन से फोटोग्राफी पर लगा प्रतिबंध

Yogita Bisht
2 Min Read
kedarnath dham

पिछले दिनों Kedarnath Dham से कई वीडियो वायरल हुए थे। जिसके बाद धाम में मोबाइल फोन से फोटोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब केदारनाथ धाम में कोई भी मोबाइल से फोटो या वीडियो नहीं ले पाएगा।

Kedarnath Dham में फोन से फोटोग्राफी पर लगा प्रतिबंध

केदारनाथ धाम में अब मोबाइल फाेन से फटोग्राफी करने पर प्रतिबंध लग गया है। इस संबंध में badrinath and kedarnath मंदिर समिति ने मंदिर परिसर में जगह-जगह साइन बोर्ड लगाए हुए हैं।

बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के मुताबिक अगर कोई श्रद्धालु फोटो खींचता है या वीडियो बनाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

बीते दिनों धाम के कई वीडियो हुए थे वायरल

बता दें कि बीते दिनों Kedarnath Mandir के कई वीडियो वायरल हुए थे। कई श्रद्धालु रील बनाकर सोशल मीडिया पर उनको वायरल कर रहे हैं।

गर्भगृह में पैसे उड़ाने का और अपने प्रेमी को शादी के लिए प्रप्रोज करने का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। जिसके बाद बीकेटीसी ने इस पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद ये फैसला लिया गया है।

मोबाइल फोन लेकर कर सकते हैं दर्शन

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का कहना है कि मोबाइल फोन लेकर श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं। लेकिन मंदिर के अंदर फोटो नहीं खींच सकते और वीडियो भी नहीं बना सकते हैं। इस पर बैन है। अगर कोई श्रद्धालु आदेशों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।