National : गोवंस के मांस को काटते हुए व्हाट्सएप पर लगाई फोटो, हिंदू संगठनों ने मचाया बवाल, गिरफ्तारी की मांग तेज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गोवंस के मांस को काटते हुए व्हाट्सएप पर लगाई फोटो, हिंदू संगठनों ने मचाया बवाल, गिरफ्तारी की मांग तेज

Renu Upreti
2 Min Read
Photo posted on WhatsApp showing beef being cut
Photo posted on WhatsApp showing beef being cut

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में बकरीद पर गोवंश की कुर्बानी के आरोप को लेकर बड़ा हंगामा हुआ है। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि सिरमौर के नाहन में एक बाहरी मुस्लिम दुकानदार ने गोकशी की। जिसे लेकर हिंदू संगठनों मं आक्रोश है। उन्होनें जावेद की दुकान पर प्रदर्शन किया है। फिलहाल अभी जावेद फरार है।

गोवंस के मांस को काटते लगाई फोटो

दरअसल, सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में बीते कई सालों से कपड़े की दुकान वाले एक मुस्लिम समुदाय से जुड़े युवक ने अपने व्हाट्स ऐप स्टेटस में गोवंस के मांस को काटते हुए अपनी फोटो लगाई थी जिसके बाद हंगामा हो गया है। सैकड़ो की संख्या में व्यापार मंडल, विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच व विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग नाहन शहर के छोटा चौक में कपड़े की दुकान संचालित करने वाले मस्लिम समुदाय के युवक की दुकान के बाहर एकत्रित हो गए। इस दौरान संबंधित युवक को गिरफ्तार  करने की मांग की है।

मकान मालिकों को चेतावनी जारी

वहीं कानून प्रवर्तन एजेंसियां सक्रिय रुप से जावेद की तलाश कर रही है, जबकि हिंदू संगठनों ने विशिष्ट समुदायों के व्यक्तियों को दुकानें किराए पर देने वाले मकान मालिकों को चेतावनी जारी की है।

विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यकर्ता का आरोप

विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यकर्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में बाहर से आर मुस्लिम व्यापारी ऊंचे किराए पर दुकानें ले रहे हैं। यह लोग यहां सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। यह ऐसे किराए पर दुकान ले रहे हैं, जो सामान्य आदमी नहीं दे सकता। उन्होनें जावेद के विरुद्ध सहारनपुर में भी कार्रवाई करने की भी बात कही है।

Share This Article