Adi Kailash में बजी फोन की घंटी, झूम उठे ग्रामीण।

Adi Kailash में बजी फोन की घंटी, झूम उठे ग्रामीण, पीएम के दौरे के चलते शुरू हुई अस्थाई सेवा

Yogita Bisht
2 Min Read
aadi kailash yatra

 

PM modi Uttarakhand Visit: पीएम मोदी के आने से पहले ही ज्योलिंगकांग यानी आदि कैलाश के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। जिसका कारण है यहां पर पहली बार फोन की घंटी बजना। आदिकैलाश में पहली बार फोन की घंटी बजने पर ग्रमीण खुशी से झूम उठे। पीएम मोदी के दौरे के देखते हुए बीएसएनएल ने अस्थाई सेवा शुरू की है।

Adi Kailash में पहली बार बजी फोन की घंटी

ज्योलिंगकांग यानी आदि कैलाश (Adi Kailash) जो कि 5,800 फुट की ऊंचाई पर स्थित है यहां पर पहली बार फोन की घंटी बजने से लोग खुशी से झूम उठे। बता दें कि 11 और 12 अक्टूबर को पीएम मोदी का पिथौरागढ़ दौरा प्रस्तावित है जिसे देखते हुए बीएसएनएल ने यहां छोटा टॉवर लगाकर टू जी की अस्थायी सेवा शुरू कर दी है।

ज्योलिंगकांग क्षेत्र में अब तक नहीं है संचार की कोई सुविधा

पीएम मोदी का 11 अक्तूबर को चौदास घाटी के नारायण आश्रम और अगले दिन आदि कैलाश, ओम पर्वत का कार्यक्रम प्रस्तावित है। लेकिन आदिकैलाश (Adi Kailash) यानी कि ज्योलिंगकांग क्षेत्र में अब तक संचार की कोई भी सुविधा नहीं है। यहां से 35 किमी दूर गुंजी में नेपाल का सिम काम करता है। यहां पर तैनात अधिकारी सैटेलाइट फोन से संचार सुविधा से जुड़े हुए हैं।

12 अक्टूबर को प्रस्तावित है पीएम की जनसभा

बता दें कि प्रधानमंत्री की जनसभा 12 अक्तूबर को प्रस्तावित है। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड (PM modi Uttarakhand Visit) आने वाले हैं। पीएम मोदी पिथौरागढ़ के साथ ही अल्मोड़ा और चंपावत भी जाएंगे। अल्मोड़ा में पीएम जागेश्वर धाम के दर्शन करेंगे तो चंपावत में नारायण आश्रम भी जाएंगे।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।