साल 2021 में रिलीज हुई तापसी पन्नू(Taapsee Pannu), विक्रांत मैसी(Vikrant Massey) और हर्षवर्द्धन राणे की फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ का दूसरा पार्ट जल्द दस्तक देने वाला है। फिल्म के पहले पार्ट को काफी पसंद किया गया था। ऐसे में इसका सीक्वल ‘फिर आई हसीन दिलरुबा'(Phir Aayi Hasseen Dillruba) में भी प्यार धोखा और क्राइम की कहानी देखने को मिलेगी। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। ऐसे में आज फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज (Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer Out) कर दिया गया है।
फिल्म का ट्रेलर जारी (Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer)
फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ के लिए फैंस काफी उत्साहित है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी, तापसी पन्नू और सनी कौशल अभिनय करते नजर आएंगे। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। ट्रेलर की शुरूआत में बैकग्राउंड से आवाज आती है। इसके बाद विक्रांत और तापसी स्क्रिन पर दिखाई देते है।
कब रिलीज होगी फिल्म (Phir Aayi Hasseen Dillruba Release Date)
जिसके बाद ट्रेलर में पुलिस तापसी को ले जाती हुई नजर आती है। इसके साथ ट्रेलर में दोनों के कुछ इंटीमेट सीन्स की झलक देखने को मिलती है। जिसके बाद सनी कौशल की एट्री होती है। तापसी पर सनी पूरे फिदा दिखाई देते है। बता दें कि फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर नौ अगस्त को रिलीज की जाएगी। बता दें कि इस फिल्म के लिए दर्शक काफी उत्साहित है।