Entertainment : तापसी-विक्रांत की फिल्म Phir Aayi Haseen Dillruba हुई रिलीज, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उठाए मूवी का मजा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

तापसी-विक्रांत की फिल्म Phir aayi haseen Dillruba हुई रिलीज, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उठाए मूवी का मजा

Uma Kothari
2 Min Read
VIKRANT MASSEY TAAPSEE PANNU Phir Aayi Hasseen Dillruba TRAILER OUT

फाइनली तापसी पन्नू(Taapsee Pannu) और विक्रांत मैसी(Vikrant Massey) की मच अवेटिड फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा (Phir aayi haseen Dillruba) आज यानी नौ अगस्त को ओटीटी पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म का पहला पार्टसाल 2021 में रिलीज हुआ था।

जिसमें तापसी और विक्रांत के अलावा हर्षवर्द्धन राणे भी फिल्म का हिस्सा था। पहले पार्ट की तरह इसके सीक्वल ‘में भी प्यार धोखा और क्राइम की कहानी देखने को मिलेगी। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर (Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer Out) किया गया था। जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है।

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज (phir aayi haseen dillruba release time)

फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ की रिलीज के लिए फैंस काफी उत्साहित थे। ऐसे में ये फिल्म फाइनली आज ओटीटी पर रिलीज हो गई है। फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आज रिलीज हो गई है। ऐसे में फिल्म को देखकर लोग सोशल मडिया पर अपने रिव्यू भी शेयर कर रहे हैं।

फिल्म की स्टारकास्ट (phir aayi haseen dillruba Starcast)

फिल्म के दूसरे पार्ट में विक्रांत मैसी, तापसी पन्नू के अलावा विक्की कौशल के भाई अभिनेता सनी कौशल अभिनय करते नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। ऐसे में देखना ये है कि लोगों को फिल्म कितनी पसंद आती है।

Share This Article