Highlight : पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट, आज इतने रुपये में मिल रहा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट, आज इतने रुपये में मिल रहा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
petrol-deisel

petrol-deisel

पेट्रोल-डीजल के दाम में हल्की गिरावट आई है। जी हां लगातार बढ़ रहे दाम के बाद लोगों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है।इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट आई है। इसके बाद डोमेस्टिक मार्केट में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती कर दी है। इसके पहले 24 दिन तक देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था।पिछले महीने लगातार 16 दिन तक तेल की कीमतों में इजाफा किया गया था। जिससे देश के हर शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे।

बता दें कि दिल्ली में आज 25 मार्च को पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की गई है। पेट्रोल के दाम 21 पैसे कम होकर 90.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 20 पैसे घटकर 81.10 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। कुल मिलाकर 2 दिन से दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे और डीजल के दाम 37 पैसे घट गए हैं। मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम घट गए हैं। पेट्रोल 21 पैसे घटकर 97.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 22 पैसे घटकर 88.20 रुपये प्रति लीटर हैं।कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट आई है। पेट्रोल के दाम 20 पैसे कम होकर 90.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 20 पैसे घटकर 83.98 रुपये प्रति लीटर हैं।चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो गए हैं। पेट्रोल के दाम 18 पैसे घटकर 92.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 19 पैसे घटकर 86.10 रुपये प्रति लीटर हैं।

TAGGED:
Share This Article