National : NEET UG को लेकर SC में दायर हुई याचिका, NTA को भेजा कोर्ट ने नोटिस   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

NEET UG को लेकर SC में दायर हुई याचिका, NTA को भेजा कोर्ट ने नोटिस  

Renu Upreti
3 Min Read
Petition filed in SC regarding NEET UG
Petition filed in SC regarding NEET UG

साल 2024 के नीट रिजल्ट को लेकर बढ़ते विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट में याचिका आज दायर हुई है। छात्रों ने कई तरह की खामियां गिनाते हुए मांग की है कि नीट के ये एग्जाम दोबारा करवाए जाएं और वर्तमान रिजल्ट रद्द हों। एग्जाम कराने वाली एजेंसी NTA के खिलाफ छात्रों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज इस मुद्दे में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान NTA को नोटिस जारी किया है।

बता दें कि इस याचिका में नीट यूजी परीक्षा 2024 को रद्द करने की मांग की गई है, इस याचिका में 4 जून को आए नीट यूजी रिजल्ट के आधार पर होने वाली काउंसलिंग पर रोक लगाने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को नोटिस को जारी कर दिया है लेकिन छात्रों की काउंसलिंग रुकवाने की मांग खारिज कर दी है।

तेलंगाना के छात्रों ने दायर की याचिका

बता दें कि नीट रिजल्ट को लेकर ये याचिका तेलंगाना के रहने वाले अब्दुल्ला मोहम्मद फैज और आंध्र प्रदेश के रहने वाले डॉ. शेख रोशन मोहिद्दीन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इसमें परीक्षा रद्द करने की मांग की गई है। परीक्षा के रिजल्ट सामने आने के बाद देश के कई छात्र सड़कों पर उचक चुके हैं।

छात्रों ने लगाए ये आरोप

छात्रों ने एग्जाम में बड़े स्तर पर धांधली से लेकर भ्रष्टाचार तक के आरोप लगाए हैं। जिसे लेकर देश के अलग-अलग शहरों में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। याचिकाकर्ताओं ने नीट यूजी परीक्षा 2024 में ग्रेस मार्क्स देने में मनमानी का आरोप लगाया है। एक परीक्षा केंद्र के 67 परीक्षार्थियों को पूरे 720 अंक मिले हैं, इस पर भी याचिकाकर्ताओं ने संदेह जताया है।

NTA का क्या है जवाब?

बता दें कि नीट-यूजी में अंक बढ़ाए जाने के आरोपों को लेकर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय ने कृपांक पाने वाले 1,500 से ज्यादा अभ्यर्थियों के परिणामों की समीक्षा के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। एनटीए ने किसी भी तरह की अनियमितता का खंडन करते हुए कहा है कि एनसीईआरटी पाठ्य पुस्तकों में बदलाव और परीक्षा केंद्र में समय जाया होन के लिए दिए गए कृपांक विद्यार्थियों क ज्यादा अंक आने की वजह हैं।

Share This Article