Highlight : रिया का नंबर समझ लोग इन्हे दे रहे फोन-वीडियो कॉल कर गालियां, 150 से ज्यादा नंबर किए ब्लॉक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रिया का नंबर समझ लोग इन्हे दे रहे फोन-वीडियो कॉल कर गालियां, 150 से ज्यादा नंबर किए ब्लॉक

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ayodhaya ram mandir

ayodhaya ram mandirबीते दिन रिया ने अपनी और सुशांत की व्हाटस्एप चैट शेयर की थी औऱ ये चैट काफी वायरल हुई थी। वहीं बीते दिनों ही रिया की कॉल डिटेल भी सामने आई थी और कई खुलासे हुए थे। रिया की कॉल डिटेल न्यूज चैनल्स औऱ सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमे उनका नंबर भी साफ नजर आ रहा है। लेकिन रिया का नंबर वायरल होना एक शख्स पर भारी पड़ गया। युवक को अपना फोन बंद करना पड़ा। वो फोन कॉल से परेशान हो गएथे। लोग उन्हें रिया समझकर गालियां दे रहे थे और भद्दी भद्दी बातें कर रहे थे जिसके बाद उन्होंने अपना फोन नंबर बंद कर दिया।

दरअसल नवी मुंबई में रहने वाले 32 साल के सागर सुर्वे के पास कई कॉल आ रहे थे जिन्हें लोग रिया समझ कर गाली दे रहे थे और भद्दी भद्दी बातें कर रहे थे। जानकारी मिली है कि रिया का मोबाइल नंबर इस शख्स के नंबर से मिलता जुलता है. रिया के नंबर का सिर्फ एक डिजिट इनके नंबर से अलग है बाकी नंबर सेम है। अब रिया का मोबाइल नंबर समझकर लोग नवी मुंबई में रहने वाले सागर को परेशान कर रहे हैं जिनके मोबाइल नंबर का सिर्फ एक डिजिट अलग है, बाकी नंबर सेम है। लोग उन्हें रिया समझकर काफी परेशान कर रहे हैं। इतना ही नहीं परेशान करने वाले मैसेज और वीडियो कॉल भी कर रहे हैं. जिससे परेशान होकर सागर ने करीब 150 नंबर ब्लॉक किए लेकिन फोन कॉल्स का आना बंद नहीं हुआ. वहीं सागन ने मंगलवार को नजदीकी पुलिस स्टेशन गए तो पुलिस ने उन्हें कहा कि वह कुछ दिनों के लिए अपना मोबाइल नंबर बंद कर दें और दूसरा सिम ले लें. वहीं अब सागर फिलहाल अपने दोस्त का मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं.

Share This Article