रुद्रप्रयाग में विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए लोगों का हेलीकाप्टर के माध्यम से रेस्क्यू किया जा रहा है। अभी तक बड़ी संख्या में लोगों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों से सुरक्षित निकाल लिया गया है।
रुद्रप्रयाग में फंसे लोगों का हेलीकाप्टर से हो रहा रेस्क्यू
बादल फटने के कारण रूद्रप्रयाग में भारी तबाही मची है। बादल फटने के लिए रूद्रप्रयाग जिले में अलग-अलग स्थानों पर फंसे लोगों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है। आपको बता दें कि एनडीआरएफ, डीडीआरएफ जवान रास्तों मं फंसे श्रद्धालुओं को निकालने में जुटे हुए हैं।

केदारघाटी में हाई अलर्ट जारी
सीएम धामी ने कहा है कि हमारी सरकार आपदा की इस घड़ी में स्थानीय जनता और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए तत्परता के साथ कार्य कर रही है। केदानाथ पैदल मार्ग पर गलचट्टी से भीमबली के बीच लिंचोली के पास बादल फटने के कारण मंदाकिनी नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है। इसके साथ ही भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। जिसके चलते केदारघाटी में हाई अलर्ट जारी किया गया है।