Highlight : रुद्रप्रयाग में फंसे लोगों का हेलीकाप्टर से हो रहा रेस्क्यू, केदारघाटी में हाई अलर्ट जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रुद्रप्रयाग में फंसे लोगों का हेलीकाप्टर से हो रहा रेस्क्यू, केदारघाटी में हाई अलर्ट जारी

Yogita Bisht
1 Min Read
केदारनाथ में रेस्क्यू

रुद्रप्रयाग में विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए लोगों का हेलीकाप्टर के माध्यम से रेस्क्यू किया जा रहा है। अभी तक बड़ी संख्या में लोगों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों से सुरक्षित निकाल लिया गया है।

रुद्रप्रयाग में फंसे लोगों का हेलीकाप्टर से हो रहा रेस्क्यू

बादल फटने के कारण रूद्रप्रयाग में भारी तबाही मची है। बादल फटने के लिए रूद्रप्रयाग जिले में अलग-अलग स्थानों पर फंसे लोगों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है। आपको बता दें कि एनडीआरएफ, डीडीआरएफ जवान रास्तों मं फंसे श्रद्धालुओं को निकालने में जुटे हुए हैं। 

Cloud burst
लोगों को किया जा रहा एयर लिफ्ट

केदारघाटी में हाई अलर्ट जारी

सीएम धामी ने कहा है कि हमारी सरकार आपदा की इस घड़ी में स्थानीय जनता और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए तत्परता के साथ कार्य कर रही है। केदानाथ पैदल मार्ग पर गलचट्टी से भीमबली के बीच लिंचोली के पास बादल फटने के कारण मंदाकिनी नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है। इसके साथ ही भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। जिसके चलते केदारघाटी में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।