Highlight : खतरे की जद में गर्जिया देवी मंदिर, मुस्लिम समुदाय के कारीगरों ने उठाया सुरक्षा का जिम्मा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खतरे की जद में गर्जिया देवी मंदिर, मुस्लिम समुदाय के कारीगरों ने उठाया सुरक्षा का जिम्मा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
'garjiya devi ramnager

'garjiya devi ramnager

रामनगर में कोसी नदी के बीचोबीच स्थित वर्षो पुराना गर्जिया देवी मंदिर आज खतरे की जद में है। आपको बता दें कि गर्जिया देवी मंदिर मान्यता को लेकर देश विदेश में प्रसिद्ध है। इस मंदिर में हर साल हजारों की तादाद में लोग श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। कई राज्यों से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं और मन्नतें माँगतें हैं जिससे श्रद्धालु गर्जिया देवी मंदिर से काफी आस्था रखते हैं।

वहीं आपको बता दें कि आज इस मंदिर के टापू पर काफी भयंकर दरार पड़ चुकी है। काफी लंबे समय से उत्तराखंड सरकार से मंदिर समिति के सदस्यों ने मंदिर की सुरक्षा और व्यवस्था एवं विकास के लिए माँग की जा रही है लेकिन आज तक शासन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नही दिया। बावजूद इसके गर्जिया देवी के मंदिर को खतरे की जद में देख आज मुस्लिम समुदाय के कारीगर मंदिर की सुरक्षा को लेकर मेहनत से टापू में आई भयंकर दरार को ठीक करने में जुटे हुए हैं जिससे गर्जिया देवी मंदिर को कोई नुकसान न हो ।

Share This Article