Highlight : नैनीताल में लोगों को नहीं मिल रही ट्रैफिक जाम से राहत, डायवर्जन प्लान के बाद भी घंटों फंसे रहे लोग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नैनीताल में लोगों को नहीं मिल रही ट्रैफिक जाम से राहत, डायवर्जन प्लान के बाद भी घंटों फंसे रहे लोग

Yogita Bisht
1 Min Read
नैनीताल जाम

नैनीताल में लोगों को जाम के झाम से राहत नहीं मिल पा रही है। वीकेंड पर ट्रैफिक जाम के लोगों को बचाने के लिए पुलिस ने डायवर्जन प्लान भी लागू किया था। लेकिन इसके बावजूद भी नैनीताल में लोग और पर्यटक घंटों जाम में फंसे रहे। यहां तक कि एंबुलेंस भी ट्रैफिक जाम में फंसी रही।

नैनीताल में लोगों को नहीं मिल रही ट्रैफिक जाम से राहत

नैनीताल में सड़क चौड़ीकरण के बाद भी शहरवासियों को ट्रैफिक से निजात नहीं मिल पा रही है। वीकेंड पर नैनीताल में भारी संखया में पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है। जिस कारण ट्रैफिक की समस्या आम हो गई है। पुलिस के डायवर्जन प्लान लागू करने के बाद भी लोग घंटों तक वाहन सड़कों पर रेंगते रहे।

मंगलपड़ाव से रोडवेज बस स्टेशन रेंगते रहे वाहन

रविवार को नैनीताल में पर्यटकों की ऐसी भीड़ उमड़ी की शहर की यातायात व्यवस्था बेपटरी हो गई। आलम ये रहा कि दिनभर वाहन मंगलपड़ाव से रोडवेज बस स्टेशन रेंगते रहे। ट्रैफिक के कारण एंबुलेंस भी 15 मिनट तक जाम में फंसी रही। जाम खुलवाने के लिए पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।