Highlight : पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने जीता रजत पदक, कोच के घर बधाई देने वालों का लगा तांता - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने जीता रजत पदक, कोच के घर बधाई देने वालों का लगा तांता

Yogita Bisht
2 Min Read
नीरज चोपड़ा के कोच

पेरिस ओलंपिक 2024 गेम्स में अबकी बार जैवलिन थ्रो में गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा के हाथ रजत पदक लगा है। जिसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य लोगों द्वारा उन्हें शुभकामनाएं दी जा रही हैं। उनके पदक जीतने के बाद से ही उनके कोच के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।

नीरज चोपड़ा के कोच के घर बधाई देने वालों का लगा तांता

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने के बाद उनके कोच को भी लोग बधाईयां दे रहे हैं। रूड़की के पास टोडा ग्राम निवासी नीरज चोपड़ा के पहले कोच नसीम अहमद को बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है। आज लोगों द्वारा एक-दूसरे को मुंह मीठा करवाकर जश्न मनाया गया।

नीरज चोपड़ा के जीतने पर जताई खुशी

नीरज चोपड़ा के पहले कोच नसीम अहमद ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि नीरज चोपड़ा एक साधारण परिवार से आते हैं। लेकिन उनका शुरू से ही जैवलिन थ्रो में रुझान रहा है। नीरज चोपड़ा पहले से ही खेल के प्रति संजीदा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नीरज के कोच वो 2011 से लेकर 2016 तक रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा रहा है। हालांकि गोल्ड जीत न पाने का हमें मलाल है लेकिन हमें संतुष्टि है कि नीरज चोपड़ा ने देश को सिल्वर मेडल दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले ओलंपिक गेम्स में नीरज चोपड़ा देश को एक बार फिर गोल्ड मेडल जीताकर देंगे ऐसी हम आशा करते हैं।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।