Big News : हरिद्वार में मजार ध्वस्त करने पर भड़के लोग, पुलिस ने लाठियां भांजकर शांत कराया हंगामा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरिद्वार में मजार ध्वस्त करने पर भड़के लोग, पुलिस ने लाठियां भांजकर शांत कराया हंगामा

Yogita Bisht
2 Min Read
haridwar mazar

हरिद्वार में उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के पास स्थित मजार को ध्वस्त करने के दौरान हंगामा हो गया। सोमवार को प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई पर मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए। जिसके बाद स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठियां फटकार उन्हें खदेड़ना पड़ा।

हरिद्वार में मजार ध्वस्त करने की कार्रवाई पर हुआ हंगामा

हरिद्वार में त्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के पास स्थित अवैध मजार की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर लोगों ने हंगामा मचा दिया। मुस्लिम समुदाय के युवकों ने बड़ी संख्या में वहां पर पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया।

पुलिस ने युवकों पर भांजी लाठियां

युवकों की बढ़ती भीड़ ने यातायात अवरूद्ध हो गया। पुलिस ने हांगामा कर रहे युवकों पर लाठियां भांजकर युवकों को वहां से खदेड़कर हंगामे को शांत कराया। जिसके बाद इलाके में एहतियात बरतते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

इस से पहले बहादराबाद में हुई थी कार्रवाई

इस से पहले पिछले महीने में प्रशासन ने बहादराबाद में सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी मजार को हटवाया था। उसी दौरान नहर पटरी पर स्थित मजार के सेवादार को भी नोटिस जारी कर दिया गया था। जिसके बाद प्रशासन ने अन्य जगहों से अवैध धर्मस्थलों को हटवाने की कार्रवाई शुरू की है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।