रुड़की: रुड़की उप कारागार उत्तराखंड की ऐसी जेल हैं, जहां कुछ ना कुछ विवाद और मामले सामने आते ही रहते हैं। और तो और इस जेल में गैंगवार तक हो चुकी है। ताजा माला जेल परिसर में बने लेजर के घर में ताला तोड़कर लाखों की चोरी का है। चोरों ने जेलर के घर में ही चोरी कर ली। जेलर ने छुट्टी से लौटने के बाद पुलिस में मुकदमा लिखवाया है।
जेलर का परिवार उपकारागार रुड़की के सरकारी आवास में रहता है। परिवार के लोग 26 अक्टूबर को घर पर ताला मार कर बाहर गए थे। जब वे वापस लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था। चोर घर से कुछ चांदी के पायल और सिक्के चुरा लिए हैं। तहरीर के आधार पर थाना गंग नहर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सवाल ये है कि उप कारागार में किसी अनजान का आना और फिर सामान लेकर फरार होना इतना आसान नहीं है। परिसर के गेट पर बाकायदा सुरक्षाकर्मी तैनात रहता है। फिर जेलर के आवास पर चोरी कैसे हो गई।