National : कौन है सही, अनिरुद्धाचार्य या अखिलेश ?, ये है भगवान श्री कृष्‍ण का सबसे पहला नाम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कौन है सही, अनिरुद्धाचार्य या अखिलेश ?, ये है भगवान श्री कृष्‍ण का सबसे पहला नाम

Uma Kothari
5 Min Read
Lord Shri Krishna First Name

lord shri krishna first name: अनिरुद्धाचार्य महाराज और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच बहस तेज हो गई है। हाल ही में सोशल मीडिया पर अनिरुद्धाचार्य और अखिलेश यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें दोनों के बीच भगवान श्री कृष्णा के पहले नाम को लेकर तीखी नोक-झोंक देखने को मिली।

सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद ये मुद्दा चर्चा का विषय बन गया। जिसके बाद से ही लोग ये जानना चाहते है कि आखिर भगवान श्री कृष्‍ण का सबसे पहला नाम(shri krishna first name) क्या था। उनकी मां ने उन्हें जन्म के तुरंत बाद क्या नाम दिया था। ऐसे में अगर आप भी धर्म के ग्यानी है लेकिन आप को भी ये नहीं पता तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बता देते है।

lord shri krishna first name

अखिलेश यादव और अनिरुद्धाचार्य का वायरल वीडियो

सबसे पहले जान लेते है कि आखिर ये मामला है क्या? दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें दोनों की आपस की बातचीत एक तीखी नोक-झोंक में बदल गई। इस वीडियो में अखिलेश यादव अनिरुद्धाचार्य से कहते है, “आप ये बताओ की कन्हैया का पहला नाम क्या है?

ये भी पढ़ें:- Aniruddhacharya की Reel देखकर लिखी हत्या की स्क्रिप्ट! साहिबा से खुशी बन ऐसे दिया कत्ल को अंजाम

जिसपर अनिरुद्धाचार्य कहते है कि श्री कृष्ण के अनेकों नाम है। जिसके बाद कथावाचक दो-तीन श्री कृष्ण के नाम भी लेते नजर आते है। जिसके बाद अखिलेश य़ादव कहते है कि सबसे पहला नाम यानी उनकी मां देवकी ने उनको किस नाम से पुकारा था। हालांकि वीडियो में दिए गए उत्तर को समझ पाना थोड़ा मुश्किल है। इसी वीडियो के बाद लोगों के मन में जिज्ञासा है कि भगवान का पहला नाम आखिर है क्या?

https://twitter.com/UmeshThakran007/status/1945518722958954904

भगवान श्री कृष्ण के अनेकों नाम lord shri krishna first name

भगवान श्री कृष्ण के भक्‍त देश में ही नहीं पूरी दुनिया में फैले हुए है। कोई उन्हें बच्चे के रूप में दूलारता है, कोई प्रेमी तो कोई भाई और परमात्मा के रूप में उनकी भक्ति करता है। उनकी अनेकों लीलाओं और अवतारों की वजह से उन्हें कई नामों से पुकारा जाता है। इसलिए ये कहना उचित होगा कि भगवान श्री कृष्ण का कोई एक नाम नहीं है। उनके अनेकों नाम है। उनका कोई एक स्थिर नाम नहीं है। इसलिए इस सवाल का कोई सटीक उत्तर नहीं हो सकता।

ये भी पढ़ें:- पहाड़ की अनोखी शादी!, दो सगे भाइ बने एक ही दुल्हन के पति, Video Viral

तो क्या है श्री कृष्‍ण का सबसे पहला नाम?

वृंदावन स्थित श्री बांकेबिहारी लाल मंदिर के सेव समूह के पंडित श्रीनाथ गौस्वामी की माने तो, “धार्मिक ग्रंथों में भगवान श्री कृष्ण के नामों के बारे में अलग-अलग बातें लिखी गई हैं। भगवान श्री कृष्ण को पुकारने के लिए उनके भक्तों ने ढेरों नामों का प्रयोग किया है, लेकिन जब उनकी मां देवकी ने उन्हें जन्म दिया, तो वह उन्हें क्या नाम से पुकारती थीं, यह सवाल बहुत अधिक मतभेदों को जन्म देता है।” पंडित श्रीनाथ गौस्वामी ने यह भी कहा कि, “भगवान श्री कृष्ण के नामों का संबंध उनके भक्तों के प्रेम से है और हर भक्त उन्हें अपनी भावनाओं और संबंध के हिसाब से अलग-अलग नामों से पुकारता है।”

ये भी पढ़ें:- Air India Flight Crash पर शुरू हुआ ब्लेम गेम…,अमेरिकी मीडिया ने लिख डाली AI-171 की एक अनोखी नई कहानी

मां देवकी ने इस नाम से पुकारा श्री कृष्ण को

बता दें कि बृज में आज भी जब किसी का बच्चा होता है तो वो उसे ‘लल्ला’ या ‘लल्ली’ कहकर पुकारता है। जिसका मतलब श्री कृष्‍ण और श्री राधा होता है। इसलिए हो सकता है कि भगवान श्री कृष्ण का पहला नाम “लल्ला”(shri krishna first name) हो। उनकी मां देवकी ने भी उन्हें देखते ही पहले इसी नाम(लल्ला) से पुकारा हो। तो वहीं चूंकि भगवान कृष्ण वासुदेव के पुत्र थे। तो हो सकता है कि माता देवकी ने उन्हें “वासु” या “वासुदेव” कहकर पुकारा हो। साथ ही कृष्ण के लिए “देवकी-नंदन” नाम भी इस्तेमाल किया जाता था। जो उनकी माता होने के नाते देवकी द्वारा पुकारे जाने का एक रूप है।

Share This Article