Uttarakhand : पीसीसीएफ अनूप मलिक को बनाया वन विभाग का प्रभारी मुखिया, आदेश हुए जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पीसीसीएफ अनूप मलिक को बनाया वन विभाग का प्रभारी मुखिया, आदेश हुए जारी

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
ANUP MALIK

वरिष्ठ आईएफएस अनूप मलिक को वन विभाग का प्रभारी हॉफ बनाया गया है। उन्होंने मंगलवार को चार्ज संभाल लिया है। बता दें इससे पहले संरक्षक पद को लेकर शासन में डीपीसी हुई थी।

PCCF अनूप मलिक को मिली हॉफ की कुर्सी

वन सचिव विजय यादव की ओर से इसके आदेश जारी किए गए हैं। अनूप मलिक के पास मुख्य परियोजना निदेशक जायका का भी प्रभार है। सोमवार देर शाम हॉफ के पद को लेकर डीपीसी भी हुई थी। जिसमें वरिष्ठता को ध्यान में रखते हुए पीसीसीएफ अनूप मलिक के नाम पर ही मुहर लगाई गई।

IFS विनोद कुमार सिंघल हुए हॉफ की कुर्सी से रिटायर

बता दें इससे पहले हॉफ की कुर्सी को लेकर दो सीनियर आईएफएस राजीव भरतरी ओर विनोद कुमार सिंघल की लड़ाई हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीमकोर्ट तक जा पहुंची थी। हाईकोर्ट के आदेश पर आईएफएस राजीव भरतरी को एक बार फिर हॉफ की कुर्सी सौंप दी गई थी। जिसके बाद विनोद कुमार सिंघल सुप्रीम कोर्ट से स्थगन आदेश ले आए। हॉफ की कुर्सी से सिंघल 30 अप्रैल को रिटायर हो गए हैं। जबकि भरतरी भी 30 अप्रैल को जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर रिटायर हुए।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।