Highlight : PBKS Vs RCB: मोहाली में कौन लहराएगा जीत का झंडा, कप्तान शिखर धवन की होगी वापसी! जानिए टीम की संभावित प्लेइंग-11  - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

PBKS vs RCB: मोहाली में कौन लहराएगा जीत का झंडा, कप्तान शिखर धवन की होगी वापसी! जानिए टीम की संभावित प्लेइंग-11 

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
RCB

IPL 2023 का 27वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मोहाली में होगा। पंजाब पिछला मैच जीतकर जीत की लहर कायम रखना चाहेंगे। तो वहीं बैंगलोर पिछला मैच हारने के बाद इस मैच में जीत के इरादें से उतरेगी।

पंजाब ने अब तक पांच मुकाबले खेले है। जिसमें से उसको तीन मैचों में जीत मिली है। पॉइंट्स टेबल पर PBKS पांचवें स्थान पर है। तो वहीं RCB दो जीत और तीन हार के साथ आठवें स्थान पर है।

दोनों ही टीमों के बीच हेड टू हेड मुकाबला

पंजाब और बैंगलोर के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले गए है। जिसमें से पंजाब ने 17 मैच जीते है। तो वहीं बैंगलोर ने 13  मुकाबले अपने नाम किए है। दोनों ही टीमों के बीच हेड टू हेड मुकाबला देखने को मिला है। वहीं अगर हम पिछले छह मैच देखे तो पंजाब का पलड़ा भारी है। पिछले छह मैचों में पंजाब ने पांच मुकाबले जीते है। हालांकि मोहाली में RCB के रिकार्ड्स शानदार है। मोहाली में RCB ने सात में से चार मुकाबले अपने नाम किए है।

पंजाब के कप्तान धवन की वापसी

RCB के खिलाफ मुकाबले में पंजाब के कप्तान शिखर धवन वापसी कर सकते है। शिखर कंधे में आई चोट के कारण पिछले मैच का हिस्सा नहीं थे। १५ अप्रैल को लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ हुए मुकाबले में शिखर टीम का हिस्सा नहीं थे। कप्तान के टीम में ना होने की वजह से आल राउंडर सैम करन ने कप्तानी की थी। साथ ही उन्होंने दो विकेट से लखनऊ के खिलाफ मुकाबला भी जितवाया था।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

PBKS संभावित प्लेइंग-11

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम करन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा ।

RCB संभावित प्लेइंग-11

फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा, विजयकुमार व्यस्क, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज।

Share This Article