Highlight : PBKS Vs RCB Qualifier 1 में बारिश का कहर!, Dream 11 Team बनाने से पहले जान लें पिच का हाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

PBKS vs RCB Qualifier 1 में बारिश का कहर!, Dream 11 Team बनाने से पहले जान लें पिच का हाल

Uma Kothari
3 Min Read
pbks-vs-rcb-qualifier-1-pitch-report-weather

PBKS vs RCB Qualifier 1: IPL 2025 के लीग मैच खत्म हो चुके है। टूर्नामेंट को प्लेऑफ के लिए चार टीमें मिल चुकी है। अब बारी है क्वालीफायर की। आज यानी 29 जून को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहला क्वालीफायर(PBKS vs RCB Qualifier 1) मुकाबला खेला जाएगा।

दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम(maharaja yadavindra singh international cricket stadium weather) में होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में पहुंच जाएगी। तो वहीं हारने वाली टीम को मुकाबला क्वालीफायर 2 की जीतने वाली टीम से होगा। ऐसे में चलिए जानते है कि मोहाली का मौसम आज कैसा रहने वाला है। साथ ही ड्रीम 11 टीम(Dream 11 Team) बनाने से पहले पिच का हाल भी जान लें।

बेंगलुरु बनाम पंजाब हेड टू हेड रिकॉर्ड PBKS vs RCB Head to Head

बेंगलुरु बनाम पंजाब के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड कि बात करें तो अब तक दोनों ही टीमों के बीच कुल 35 मैच हुए हैं। दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को टक्कर का मुकाबला दिया है। जहां 17 बार आरसीबी तो वहीं 18 बार पंजाब ने मैच अपने नाम किया है।

PBKS बनाम RCB क्वालीफ़ायर-1 में कैसा रहेगा मौसम PBKS vs RCB today weather report

आज पंजाब बनाम बेंगलुरु क्वालीफ़ायर-1 में हलकी बूंदा-बांदी देखने को मिल सकती है। हालांकि तेज बारिश की संभावना नहीं है। मोहाली में बादल छाए रहेंगे। लेकिन तेज बारिश का अनुमान नहीं है। ऐसे में 20-20 ओवरों का पूरा मैच होने की संभावना हैं।

क्वालीफ़ायर-1 के लिए कैसी होगी मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम की पिच PBKS vs RCB Pitch Report

आज का मुकाबला मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। जहां पर ये पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। लेकिन इस बार गेंदबाज यहां ज्यादा हावी रहे है। ऐसे में आज भी बल्लेबाजों को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। यहां रन बनाना आसान नहीं होगा। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 190-200 के पार अगर चली जाती है तो दूसरी टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा। यहां इस सीजन चार में से तीन मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगे हैं।

शुरुआत में बल्लेबाजों के लिए यहां की पिच मददगार हो सकती है। पॉवरप्ले में टीम को फायदा उठाना होगा तभी जाकर टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा कर पाएगी। यहां बीच के ओवरों में स्पिनर्स का बोल बाला रहने वाला है। मैच आगे बढ़ने के साथ-साथ पिच धीमी होती चली जाएगी।

Share This Article