Sports : PBKS Vs MI: बुमराह-कोएत्जी के आगे पंजाब के बल्लेबाज हुए फेल, Surya Kumar Yadav ने बरपाया कहर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

PBKS vs MI: बुमराह-कोएत्जी के आगे पंजाब के बल्लेबाज हुए फेल, Surya Kumar Yadav ने बरपाया कहर

Uma Kothari
3 Min Read
PBKS vs MI surya kumar yadav

IPL 2024 के 33वां मैच मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स(PBKS vs MI) के बीच खेला गया था। जिसमें मुंबई ने ये मैच नौ रनों से जीत लिया। चार अंकों के साथ अंक तालिका में जहां पजाब की टीम नौवें स्थान पर है। तो वहीं छह अंकों के साथ मुंबई सातवें स्थान पर बनी हुई है। टॉस जीतकर PBKS ने गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी कर सात विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। जिसके जवाब में पंजाब की टीम 183 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

पंजाब के टॉप बल्लेबाज फेल (PBKS vs MI)

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत बहुत बेकार हुई। टीम ने दो ओवर में ही चार विकेट गवा दिए। जहां कप्तान सैम करन छह, प्रभसिमरन सिंह शून्य, रिली रूसो और लियाम लिविंगस्टोन एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद हरप्रीत सिंह 13 रन और शशांक 41 रन बनाकर आउट हो गए। मुंबई के गेराल्ड कोएत्जी और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।

आशुतोष शर्मा ने जड़ा अर्धशतक

मुंबई के गेंदबाजो के आगे आशुतोष शर्मा ने आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने 28 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। जिसमें दो चौके और सात छक्के शामिल है। उन्होंने अपने करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। लेकिन टीम को जीत की तरफ नहीं ले जा सके। जिसके बाद हरप्रीत बराड़ ने 21, जितेश शर्मा ने नौ, कगिसो रबाडा ने आठ और हर्षल पटेल एक रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या, आकाश मधवाल और श्रेयस गोपाल को एक-एक सफलता मिली।

Surya Kumar Yadav ने बरपाया कहर

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 192 रनों की पारी खेली। जिसमें सूर्यकुमार यादव का एहम योगदान रहा।उन्होंने 78 रनों की पारी खेली। IPL करियर का सूर्य ने 23वां अर्धशतक जड़ा। रोहित 36, तिलक वर्मा 34, हार्दिक पांड्या 10, टिम डेविड 14 रन, रोमारियो शेफर्ड एक और मोहम्मद नबी शून्य पर आउट हो गए। पंजाब के हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। सैम करन ने दो और कगिसो रबाडा को एक विकेट मिला।

Share This Article