Sports : PBKS Vs LSG मैच में बारिश डाल सकती है खलल, जानिए पिच और मौसम का पूरा हाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

PBKS vs LSG मैच में बारिश डाल सकती है खलल, जानिए पिच और मौसम का पूरा हाल

Uma Kothari
3 Min Read
PBKS vs LSG Pitch Report

IPL 2025 का 54वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (PBKS vs LSG Pitch Report) के बीच खेला जाएगा। मैच का आयोजन धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में हो रहा है।

जिसे क्रिकेट का सबसे खूबसूरत मैदान कहा जाता है। इस हाई-वोल्टेज मैच में कप्तानी की कमान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के हाथों में होगी। दोनों एक वक्त दिल्ली कैपिटल्स के लिए साथ खेल चुके हैं। लेकिन आज आमने-सामने होंगे।

पंजाब और लखनऊ का मुकाबला आज PBKS vs LSG

पंजाब किंग्स का प्रदर्शन इस सीजन में अभी तक अच्छा रहा है। टीम के टॉप-3 बल्लेबाज प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह और कप्तान श्रेयस अय्यर शानदार लय में हैं। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ने लगातार प्रभाव छोड़ा है। दूसरी तरफ लखनऊ की टीम बैक-टू-बैक दो हार से थोड़ी दबाव में है। ऊपर से कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला भी खामोश रहा है।

पिच रिपोर्ट PBKS vs LSG Pitch Report

धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है। शुरुआत के ओवर्स में स्विंग और मूवमेंट देखने को मिल सकती है। जिससे बल्लेबाजों को थोड़ी मुश्किल हो सकती है। हालांकि बाउंड्री छोटी है तो अगर बैटर टिक जाए तो बड़े शॉट लगाना आसान हो सकता है।

स्पिनर्स के लिए ज्यादा टर्न की उम्मीद नहीं है। इसलिए बल्लेबाज उन पर हावी हो सकते हैं। इस मैदान की पिच रणनीति के लिहाज से बैलेंस्ड है। लेकिन टॉस जीतने वाली टीम को पहले गेंदबाजी चुननी चाहिए। खासकर जब मौसम भी एक फैक्टर बन सकता है।

मौसम अपडेट: धर्मशाला में बारिश की दस्तक? PBKS vs LSG Weather

मैच से कुछ घंटे पहले तक बादल छाए रहेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो शाम छह बजे के करीब हल्की बारिश की 25% संभावना है। नमी 71% के आसपास रहेगी और हवाएं करीब 5 km/hr की रफ्तार से चलेंगी। ऐसे में आउटफील्ड थोड़ी स्लो हो सकती है। डकवर्थ-लुईस का रोल भी बढ़ सकता है। टॉस का महत्व इसलिए और भी बढ़ गया है।

धर्मशाला में आईपीएल का ट्रैक रिकॉर्ड

इस स्टेडियम में अब तक 13 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 8 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है जबकि 5 बार चेज़ करने वाली टीम को सफलता मिली है। यहां का हाईएस्ट टोटल 241 रन रहा है। जो आरसीबी ने पंजाब के खिलाफ 2024 में बनाया था। वहीं सबसे बड़ा रन चेज़ 178 रन का है। जो डेकन चार्जर्स ने 2010 में पंजाब के ही खिलाफ हासिल किया था।

Share This Article