Sports : PBKS Vs GT: पंजाब को हराकर पॉइंट्स टेबल पर गुजरात ने लगाई छलांग, पंजाब का ऐसा रहा हाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

PBKS vs GT: पंजाब को हराकर पॉइंट्स टेबल पर गुजरात ने लगाई छलांग, पंजाब का ऐसा रहा हाल

Uma Kothari
3 Min Read
PBKS vs GT IPL 2024

IPL 2024 के 37वें मैच में गुजरात टाइंटस ने पंजाब किंग्स(PBKS vs GT) को तीन विकेट से मात दे दी। रविवार को हुए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 142 रन बनाए। जिसके जवाब में गुजरात ने अंतिम ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। ऐसे में कल के इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल पर फेर बदल हुआ है। जहां गुजरात की टीम ने छलांग लगाई है। तो वहीं पंजाब को नुक्सान हुआ है।आइए जानते है दोनों ही टीमों का हाल।

पॉइंट्स टेबल पर टीमों की पोजीशन (IPL 2024 Points Table)

पंजाब को हराकर गुजरात के आठ पॉइंट्स हो गए हैं। इसी के साथ टीम छठे स्थान पर पहुंच गई है। तो वहीं पंजाब नौवें स्थान पर पहुंच गई है। पंजाब की टीम ने अभी तक केवल दो मैच जीते है।अंक तालिका में टीम का स्कोर चार है। गुजरात की इस जीत का श्रेय राहुल तेवतिया को जाता है। जो अंत तक क्रीज़ पर बने रहे और टीम को जीत दिलाई। राहुल तेवतिया ने 36 रनों की नाबाद पारी खेली।

तेवतिया ने दिलाई गुजरात को जीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 142 रन बनाए। जिसके जवाब में गुजरात की टीम ने अंतिम ओवर में जीत दर्ज कर ली। GT की शुरुआत काफी अच्छी रही। ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल के बीच 25 रनों की पार्टनरशिप हुई। अर्शदीप सिंह की गेंद पर साहा 13 रन बनाकर आउट हो गए।

तो वहीं कप्तान शुभमन गिल ने 35 रनों की पारी खेली। साई सुदर्शन ने 31, डेविड मिलर ने चार, अजमतुल्लाह उमरजई ने 13, शाहरुख खान तीन और साई किशोर शून्य पर नाबाद रहे। गेंदबाजों को बात करें तो हर्षल पटेल ने तीन, लियाम लिविंगस्टोन ने दो और अर्शदीप सिंह और सैम करन को एक-एक सफलता मिली।

PBKS की बल्लेबाजी हुई फ्लॉप

टॉस जीतकर पंजाब ने पहले बॉलीबाजी करने का फैसला किया। टीम 142 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। पंजाब के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए। जहां कप्तान सैम करन 20, हरप्रीत सिंह 14,जितेश शर्मा 13, राइली रूसो नौ, शशांक सिंह आठ, लियाम लिविंगस्टोन छह,हर्षल पटेल शून्य पर आउट हो गए। प्रभसिमरन सिंह और हरप्रीत बराड़ के अलावा की भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना पाया। गुजरात के साई किशोर को चार सफलताएं मिली। तो वहीं मोहित शर्मा और नूर अहमद ने दो-दो विकेट चटकाए। राशिद खान ने एक विकेट अपने नाम किया।

Share This Article