Sports : PBKS Vs CSK Playing 11: पंजाब से हार का बदला लेने उतरेगी चेन्नई, जानें टीमों की संभावित प्लेइंग 11 - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

PBKS vs CSK Playing 11: पंजाब से हार का बदला लेने उतरेगी चेन्नई, जानें टीमों की संभावित प्लेइंग 11

Uma Kothari
2 Min Read
PBKS vs CSK Playing 11_

IPL 2024 का 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स(PBKS vs CSK) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला धर्मशाला स्टेडियम में दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। जहां PBKS की टीम जीत की हैट्रिक लगाने के इरादें से मैदान में उतरेगी। तो वहीं CSK पिछली हार का बदला लेने के इरादें से आएगी। ऐसे में इस मैच में दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11 (PBKS vs CSK Playing 11) कैसी रहेगी चलिए जानते है।

पॉइंट्स टेबल पर टीमों की पोजीशन

IPL में टीमों के बीच प्लेऑफ की जंग जारी है। पंजाब की बात करें तो प्लेऑफ की रेस में बरकरार रहने के लिए टीम को ये मैच जीतना जरुरी है। तो वहीं चेन्नई के लिए भी इस मैच में जीत काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। पॉइंट्स टेबल पर दोनों ही टीमों की पोजीशन को देखा जाएं तो पंजाब आठ अंकों के साथ आठवें स्थान पर बनी हुई है। तो वहीं चेन्नई 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है।

IPL 2024 POINTS TABLE_

दोनों टीमों के लिए ये मैच जरुरी

पंजाब ने दस मैचों में से चार में जीत हासिल की है। चेन्नई को पंजाब ने उन्हीं के होम ग्राउंड में हार का स्वाद चखाया था। ऐसे में चन्नई आज धर्मशाला में हो रहे इस मुकाबले में कुछ ऐसा ही करने के इरादें से मैदान में उतरेगी। दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए ये मैच जरुरी है।

टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (PBKS vs CSK Playing 11)

पंजाब किंग्सः(PBKS) सैम करन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, शशांक सिंह, रिली रोसोयू, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबादा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर।

चेन्नई सुपर किंग्सः ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,   तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, रिचर्ड ग्लीसन। 

Share This Article