Big News : सिंगर पवनदीप राजन की हालत गंभीर, हादसे पर सीएम धामी ने जताया अफसोस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सिंगर पवनदीप राजन की हालत गंभीर, हादसे पर सीएम धामी ने जताया अफसोस

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
Pawandeep Rajan health update

सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता की हालत गंभीर बनी हुई है. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है. सीएम धामी ने पवनदीप राजन के हादसे पर दुख जताया है. साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

सुप्रसिद्ध गायक, देवभूमि उत्तराखंड के सपूत पवनदीप राजन के सड़क दुर्घटना में घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं

अस्पताल में चल रहा पवनदीप का इलाज

सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता और मशहूर सिंगर पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) सोमवार को एक गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गए. ये एक्सीडेंट अमरोहा में सुबह लगभग 3:40 बजे हुआ. पवनदीप जिस कार में सवार थे वो अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई.

सिंगर का हुआ बुरी तरह से हुआ एक्सीडेंट Pawandeep Rajan Accident

टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद सिंगर को अस्पताल(Singer Pawandeep Rajan accident) में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक उनके बाएं पैर और दाहिने हाथ में चोटें आई हैं.

टैलेंट का दूसरा नाम हैं पवनदीप

उत्तराखंड के चंपावत जिले से ताल्लुक रखने वाले पवनदीप का म्यूजिक सफर साल 2015 में ‘द वॉयस इंडिया’ की जीत से शुरू हुआ था. लेकिन असली लोकप्रियता उन्हें ‘इंडियन आइडल 12’ से मिली. जहां उन्होंने ना सिर्फ ट्रॉफी जीती बल्कि 25 लाख रुपए की प्राइज मनी और एक नई कार भी अपने नाम की.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।