Highlight : लंदन में दोस्तों संग मस्ती कर रहे पवनदीप राजन, दानिश ने शेयर की फोटो - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लंदन में दोस्तों संग मस्ती कर रहे पवनदीप राजन, दानिश ने शेयर की फोटो

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
PAWANDEEP OR ARUNDITA

PAWANDEEP OR ARUNDITA

देहरादून : इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन इन दिनों मस्त कर रहे हैं वो भी अपने साथियों संग. सभी की मस्ती करते फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कि जो की दानिश ने शेेयर की है। ये फोटो इंडिया की नहीं बल्कि सात समंदर पार की है जहां उत्तराखंड के पवनदीप राजन और उनके दोस्त मस्की कर रहे रहैं। हालांकि वो गए काम से हैं लेकिन काम के साथ मस्ती भी कर रहे हैं।

तस्वीर में इंडियन आइडल 12 के विजेता चंपावत निवासी पवनदीप राजन अपने साथी अरुणिता कांजीलाल, साइली कांबले और मोहम्मद दानिश के साथ नजर आ रहे हैं। सभी लंदन में अपने पहले इंटरनेशनल म्यूजिकल टूर के लिए गए हैं।

यह चारों प्रतियोगी इंडियन आइडल में दर्शकों का दिल जीत चुके हैंl इन सभी की आवाज को काफी पसंद किया गया था। अब सभी ने लंदन से अपनी तस्वीरें शेयर की है। दानिश ने एयरपोर्ट की कई तस्वीरें शेयर की है। इसमें पवनदीप, अरुणिता और सायली नजर आ रही हैं। यह एक सेल्फी फोटो हैl तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘चलो लंदन’ इसके साथ उन्होंने दिल की इमोजी भी शेयर की है।

Share This Article