Uttarakhand : पौड़ी की सलोनी ने उत्तराखंड क्रिकेट टीम U-19 में बनाई जगह, खेतों में अभ्यास कर मुकाम किया हासिल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पौड़ी की सलोनी ने उत्तराखंड क्रिकेट टीम U-19 में बनाई जगह, खेतों में अभ्यास कर मुकाम किया हासिल

Uma Kothari
2 Min Read
Pauri saloni selected in Uttarakhand Cricket Team U-19

उत्तराखंड क्रिकेट टीम के अंडर 19(Uttarakhand Cricket Team U-19) में पौड़ी की सलोनी(Saloni) का चयन हो गया है। विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में उन्होंने टीम में जगह बनाई। इस खबर के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। सलोनी ने किसी महंगे संसाधनों के बिना ही अपने खेल को मजबूत किया। रामनगर में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। जिसमें उन्होंने अपने जिले की टीम की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन किया।

पौड़ी की सलोनी ने उत्तराखंड क्रिकेट टीम U-19 में बनाई जगह

विकास खंड खिर्सू के ग्राम पंचायत मरगांव की रहने वाली सलोनी उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम में शामिल हो गई है। बता दें कि सलोनी के पिता हिमाचल प्रदेश में नौकरी करते हैं। तो वहीं मां हाउस वाइफ है। वर्तमान में वो 11वीं क्लास में पढ़ रही है। स्कूली शिक्षा वो जीआईसी चौरीखाल से ले रही है। गांव के बच्चों को क्रिकेट खेलता देख सलोनी की रुचि इस गेम के प्रति बढ़ी।

खेतों में किया अभ्यास

दो साल पहले हुए भारत और पाकिस्तान के बीच मैच ने इस रुचि को पैशन में बदल दिया। जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट की नियमित प्रेक्टिस कर अपने खेल को निखारना शुरू किया। अपने खेल का अभ्यास सलोनी गांव के खेतों में करती थी। सलोनी की यही मेहनत रंग लाई और आज वो इस मुकाम तक पहुंचने में सफल रही।

Share This Article