चार जुलाई से होने जा रही कावंड़ यात्रा के लिए पौड़ी पुलिस ने कमर कस ली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि मेले की निगरानी CCTV कैमरे और ड्रोन से की जाएगी।
CCTV कैमरे और ड्रोन से रखी जाएगी नजर
जल्द ही प्रदेश में कांवड़ यात्रा की शुरूआत होने जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए जल पुलिस, एसडीआरएफ और पीएसी की फ्लूड कंपनी की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही मेले में CCTV कैमरे और ड्रोन से नजर रखी जाएगी।
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही
एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीलकंठ कावंड मेले को संपन्न कराने के लिए सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को एक सुपर जोन, सात जोन और 23 सेक्टरों में बांटा गया है।

हर सुपर जोन में अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी, जोन में पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही सेक्टरों में एसएचओ, एसआई, एसओ, उपनिरीक्षक एवं अपर उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
पौड़ी और बाहरी जिलों से पुलिस बल को किया गया नियुक्त
एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि नीलकण्ठ मन्दिर में दर्शन और मेला सुरक्षा ड्यूटी के लिए पौड़ी व बाहरी जनपदों से पुलिस बल नियुक्त किया गया है। जिसमें एसडीआरएफ की दो टीमें, जल पुलिस और गोतखोर टीम, दो क्यूआरटी टीम, पीएसी की फ्लूड टीम के साथ-साथ आतंकी घटनाओं की रोकथाम हेतु आतंकवाद निरोधी दस्ते की एक टीम (Anti Terrorist Squard) को मेला क्षेत्र में चौबीस घण्टे के लिये एक्टिव रखा गया है।

मेले क्षेत्र में बनाए गए खोया पाया केन्द्र
कांवड़ मेले के दौरान भीड़ में किसी व्यक्ति के परिजन उनसे बिछुड़ जाने पर उनको परिजनों से मिलाने हेतु मेला क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थानों पर छह खोया पाया केंद्र स्थापित किये गए हैं|
जहां पर PA SYSTEM के साथ-साथ सभी के आपसी समन्वय के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। जो मेला कण्ट्रोल और कांवड़ सेल से लिंक रहेगा| प्रत्येक खोया पाया केंद्र पर महिला उप निरीक्षक के साथ महिला आरक्षियों को नियुक्त किया गया है|