Pauri Garhwal : पौड़ी गढ़वाल में फ्रंटलाइन वर्कर मीडिया कर्मियों को लगी वैक्सीन की पहली डोज़ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पौड़ी गढ़वाल में फ्रंटलाइन वर्कर मीडिया कर्मियों को लगी वैक्सीन की पहली डोज़

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aaj tak

aaj takपौड़ी गढ़वाल : जिला मजिस्ट्रेट गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन में आज सूचना एवं लोक संपर्क विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जनपद में निवासरत समस्त मीडिया प्रतिनिधियों को फ्रंटलाइन कोरोना योद्धा के रूप में टीकाकरण का शुभारंभ किया गया।

इन मीडिया कर्मियों/फ्रंटलाइन कोरोना योद्धाओं को टीकाकरण/वैक्सीनेशन का कार्य आज उप जिला अस्पताल श्रीनगर, जिला अस्पताल पौड़ी तथा बेस अस्पताल कोटद्वार में किया गया। आज शुभारंभ अवसर पर मीडिया प्रतिनिधि में कोटद्वार से आशीष बलोधी, गौरव गोदियाल, पौड़ी से कुलदीप सिंह बिष्ट, दीपक बडथ्वाल, सिद्धान्त उनियाल, अम्बेश पन्त, श्रीनगर से संदीप थपलियाल, राजीव खत्री सहित अन्य पत्रकारों ने कोविड-19 टीकाकरण/वैक्सीनेशन की प्रथम डोज ली।

Share This Article