Highlight : कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल से मरीज रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता, मां का रो-रो कर बुरा हाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल से मरीज रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता, मां का रो-रो कर बुरा हाल

Yogita Bisht
2 Min Read
सुशीला तिवारी अस्पताल

कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां भर्ती एक मरीज रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया है। जब तीमारदारों ने अस्पताल प्रबंधन से इस बारे में पूछा तो उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी होने से इंकार कर दिया। जिसके बाद मरीज की मां थाने पहुंची और अपने बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई है।

अस्पताल से मरीज रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता

हल्द्वानी स्थित कुमाऊं के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती एक मरीज रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सुनपर, खटीमा, उधम सिंह नगर निवासी महिला पुलिस के पास पहुंची।

महिला ने बताया कि वो गरीब है। कुछ दिन पहले उसक बेटे अमित की तबीयत खराब हो गई। जिसका इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा था। अस्पताल में भर्ती करने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि निशुल्क उपचार के लिए एक एफिडेवीट लगेगा।

अस्पताल की लापरवाही से लापता हुआ मेरा बेटा

महिला एफिडेवीट बनाने के लिए अपने गांव चली गई। वहां से जब वो एफिडेवीट बनाकर लौटी तो उनका बेटा अस्पताल में था ही नहीं। अस्पताल में इस बारे में जब उन्होंने पूछताछ की तो अस्पताल प्रशासन व स्टाफ ने कहा है कि उन्हें इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। महिला ने आरोप लगाए हैं कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण ही उसका बेटा लापता हुआ है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।