Char Dham Yatra 2023 : गंगोत्री धाम में हार्ट अटैक से हुई थी यात्री की मौत, उत्तराखंड पुलिस ने हिन्दु रीति रिवाज में किया दाह संस्कार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गंगोत्री धाम में हार्ट अटैक से हुई थी यात्री की मौत, उत्तराखंड पुलिस ने हिन्दु रीति रिवाज में किया दाह संस्कार

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
pashim bangal yatri antim sanskar पश्चिम बंगाल के यात्री का अंतिम संस्कार

पश्चिम बंगाल से अपनी पत्नी और परिचित के साथ गंगोत्री धाम के दर्शन के लिए आए बुजुर्ग की मंगलवार को हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी। जिसके बाद उनकी पत्नी के आग्रह पर उत्तराखंड पुलिस ने हिन्दु रीति रिवाज के साथ उत्तरकाशी में ही उनका दाह संस्कार कर लिया।

हार्ट अटैक से हुई थी पश्चिम बंगाल के यात्री की मौत

बता दें मृतक यात्री प्रदीप कुमार (75) पुत्र परमार्थ नाथ विश्वास निवासी गिरीश घोष रोड, हावड़ा पश्चिम बंगाल मंगलवार को गंगोत्री धाम की यात्रा के लिए आए थे। प्रदीप कुमार जनपद मुख्यालय से करीब एक किलोमीटर आगे उजेली के एक आश्रम में रुके हुए थे। इसी दौरान दिन के समय अचानक उनके सीने में तेज दर्द शुरू हो गया और वह बेहोश होकर गिर पड़े। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने हिन्दु रीति रिवाज में किया दाह संस्कार

बुजुर्ग यात्री अपनी पत्नी और परिचित के साथ चार धाम यात्रा पर निकले थे। जहां यमुनोत्री की यात्रा पर ही बुजुर्ग यात्री की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उनकी पत्नी ने पुलिसकर्मियों से बेटे का फर्ज निभाते हुए मंगलवार को केदारघाट उत्तरकाशी पर हिन्दु रीति रिवाज से उनका दाह संस्कार का अनुरोध किया। जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने उनका अंतिम संस्कार किया।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।