Big News : मंत्री के लेटर पैड पर पार्टी के निशान से फर्जीवाड़े का खुलासा, मुकदमा दर्ज, संदेह के घेरे में AIIMS निदेशक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मंत्री के लेटर पैड पर पार्टी के निशान से फर्जीवाड़े का खुलासा, मुकदमा दर्ज, संदेह के घेरे में AIIMS निदेशक

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsऋषिकेश : चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना का फर्जी प्रशस्ति पत्र तैयार करने पर लखनऊ के हजरतगंज थाने(यूपी) में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि ये एफआईआर चिकित्सा मंत्री के निजी सचिव ने दर्ज कराई है। हालांकि इस एफआईआर में ऋषिकेश एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकांत के लिए प्रशस्ति पत्र तैयार करने का भी जिक्र है लेकिन मुकदमा अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया है। वहीं इससे एम्स निदेशक भी संदेह के घेरे में आ गए हैं।

ये है मामला

एफआईआर कॉपी के अनुसार जानकारी मिली कि य़ूपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना के नाम और कमल के फूल के लेटर पैड वाले फर्जी प्रशस्ति पत्र को तैयार कर इस्तेमाल किया गया जो की अपराध है। वहीं इसके बाद संसदीय कार्य व चिकित्सा मंत्री सुरेश खन्ना के निजी सचिव छोटेलाल ने लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है। वहीं पुलिस अब जांच में जुट गई है कि आखिर इसमे किस-किस का हाथ है और ये अपराध किसने किया है?

Breaking uttarakhand news

Share This Article