Sports : आज से Paris Paralympics 2024 की शुरुआत, इंडियन एथलीट्स इन खेलों में भाग लेते आएंगे नजर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आज से Paris Paralympics 2024 की शुरुआत, इंडियन एथलीट्स इन खेलों में भाग लेते आएंगे नजर

Uma Kothari
1 Min Read
paris paralympics 2024

पेरिस ओलंपिक के बाद अब पैरालंपिक (Paris Paralympics 2024) का आगाज हो रहा है। आज यानी 28 अगस्त से शुरू हो रहा ये इवेंट आठ सितंबर तक चलेगा। इस साल दुनियाभर से करीब 4400 पैरा एथलीट्स हिस्सा लेने वाले है। भारत की तरफ से 84 भारतीय हिस्सा लेंगे। ये सभी एथलीट्स 12 खेलों में भाग लेते नजर आएंगे। बता दें कि पैरालंपिक में 22 खेलों को शामिल किया गया है।

कितने बजे से है Paris Paralympics 2024 की ओपनिंग सेरेमनी

आज Paralympics 2024 की ओपनिंग सेरेमनी होगी। भारत के समयनुसार ये सेरेमनी रात 11:30 बजे से शुरू होगी। जिसके बाद इंडियन एथलीट्स का अगले दिन यानी 29 अगस्त से जलवा देखने को मिलेगा। बता दें कि पैरालंपिक दुनियाभर में विकलांग एथलीट्स के लिए अपना टेलेन्ट दिखाने के लिए सबसे बड़ा मंच है।

भारतीय एथलीट्स इन खेलों में लेंगे हिस्सा

भारत की तरफ से टोटल 84 पेरा एथलीट्स पैरालंपिक में भाग लेते नजर आएंगे। एथलीट्स कुल 12 खेलों में हिस्सा लेंगे। जिसमें पैरा तीरंदाजी, पैरा बैडमिंटन, पैरा साइकिलिंग, पैरा एथलेटिक्स, पैरा कैनो, पैरा पावरलिफ्टिंग, पैरा शूटिंग, पैरा टेबल टेनिस और पैरा ताइक्वांडो, पैरा स्विमिंग, पैरा रोइंग और पैरा जूडो शामिल है।

Share This Article